अपराध

Maharajganj: दोस्त की पत्नी से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिंदुरिया थाना क्षेत्र दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 15 दिसंबर की रात की है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति आर्थिक तंगी के चलते नेपाल में मजदूरी करता है, जहां उसकी दोस्ती एक नेपाली शख्स से हुई। यह शख्स अक्सर उनके घर आया-जाया करता था। 15 दिसंबर की शाम भी आरोपी घर आया और रात रुकने के लिए रुक गया। इस दौरान किसी रिश्तेदार के फोन पर पीड़िता का पति घर से बाहर चला गया। रात करीब तीन बजे आरोपी ने सुनसान का फायदा उठाकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसने धमकी दी और दुष्कर्म को अंजाम दिया। किसी तरह हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने खुद को कमरे से बाहर निकाला और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना के बाद से पीड़िता डरी और सहमी हुई है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश